फूल खिल कर उदास है
सागर को आज पानी की प्यास है
एक बार आप भी मुस्कुरा दो
क्योंकि खुदा को दुनिया की सबसे अच्छी हसी की तलाश है💓
दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था !
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था !
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम !
घर भी जलता रहा और समुंदर भी
करीब था !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें