बुधवार, 21 अगस्त 2019

Have a great day!

*जो कभी न भर पाये*
*ऐसा भी एक घाव है,,*

*जी`` हाँ  ,,,,,,,*
*उसका नाम लगाव है ____*
💝💕💓💞💝

*ये कश्मकश है,*
*कि ज़िंदगी कैसे बसर करें !*

*पैरों को मोड़ कर सोयें*
*या  चादर  बड़ी  करें  !!*

🙏🌹  **  🌹🙏

*किसी को राह दिखलाई,*
*किसी का ज़ख्म सहलाया।*

*किसी के अश्क जब पोंछे,*
*इबादत का मज़ा आया।*
💞💓💕💝

: मेरी महोब्बत का
कुछ
तो ख़्याल कर
मैं
बहुत उदास हूँ,
मुझे
एक कॉल तो कर...!!
... ❤❤❤❤

*क्यों छुपाती हो, क्यों इंकार करती हो ..?*

*तुम्हारी आँखें कहती हैं, तुम मुझसे प्यार करती हो.
💞*

*दिल में सब को आने देता हूँ...शक न कर.......*
:
*लेकिन तू जहाँ बसती है...वहाँ किसी को नही जाने देता.......*❤💞

*मोहब्बत की बातों में मुस्कुराहट भी अजीब होती है*

*बात कहनी भी नही होती है लेकिन छुपानी भी पड़ती है*
💗💕💞

*सौ बार कहा दिल से - चल भूल भी जा उसको,*

*सौ बार कहा दिल ने - तुम दिल से नहीं कहते...*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Favourable

Happy Holi

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला… HAPPY HOLI I wish this Holi all colors ...